मनोरंजन

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- मौत को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती..

मुंबई 29 नवंबर 2023|बीते कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपराधियों के निशाने पर है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। एक बार फिर से सलमान के नाम पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है जिसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान को इस बार धमकी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मिली है। धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा का रिव्यू भी किया है।

लॉरेंस बिश्नोई का आ रहा नाम
सूत्रों के मुताबिक, रविवार के दिन एक सोशल मीडिया अकाउंट जिसपर लोरेंस बिश्नोई का नाम लिखा है, उस अकाउंट से सलमान खान को धमकी मिली। धमकी देने वाले के प्रोफाइल पर बिश्नोई की तस्वीर भी लगी है। सलमान को दी गई इस धमकी में हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल पर हुए हमले और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याका भी जिक्र किया गया है।

मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं
फेसबुक पर दी गई धमकी में गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए लिखा गया है- “तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है की तुम्हारा ‘भाई’ आये और तुम्हें बचाने, यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है – इस भ्रांति में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा; कोई भी तुम्हें बचा नहीं सकता। तुमने सिद्धू मूसे वाला की मौत पर कैसे प्रतिक्रिया दिया वो हमने देखा। हम सभी जानते हैं कि वह कैसा आदमी था और उसकी उसके क्रिमनल्स के साथ संबंध थे, अब तु हमारे रडार पर है। इसे एक ट्रेलर मानो; पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जिस भी देश तु जाना चाहता है वहा जा सकता है, पर ध्यान रख, मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं है; यह अनिवार्य रूप से आती है।

क्या लिखा है धमकी में
फेसबुक पोस्ट में गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए लिखा है- ‘तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचा ले. यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है. इस भ्रांति में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा. कोई भी तुम्हें बचा नहीं सकता है.’

धमकी में कहा- तु रडार पर है
इसी पोस्ट में आगे लिखा है-‘तुमने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर कैसे प्रतिक्रिया दी वो हमने देखा. हम सभी जानते हैं कि वह कैसा आदमी था. उसके क्रिमिनल के साथ संबंध थे. अब तु हमारे रडार पर है. इसे एक ट्रेलर मानो. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. जिस भी देश तु जाना चाहता है, वहां जा सकता है. पर ध्यान रख, मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं है. यह अनिवार्य रूप से आती है.

Back to top button