शिक्षक/कर्मचारी

CG छात्र ब्रेकिंग : मिडलाइन एसेसमेंट के लिए DEO को निर्देश…..एसेसमेंट के साथ प्रोजेक्ट वर्क भी करना होगा….SCERT डायेरेक्टर ने जारी किया निर्देश….पढ़िये परीक्षा की डेटशीट, गाइडलाइन व अंकों के आधार

रायपुर 27 नवंबर 2021। स्कूली छात्रों की शैक्षणिक क्षमता आंकने के लिए मिडलाइन आकलन का निर्देश SCERT ने सभी DEO को जारी कर दिया है। SCERT डायरेक्टर राजेश सिंह राणा की तरफ से जारी निर्देश में प्रश्न पत्र के साथ-साथ परीक्षा के दिशा निर्देश और मूल्यांकन संबंधी पूरी जानकारी दी गयी है। DEO को निर्देश दिया गया है कि 29 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच प्रश्न पत्रों की सीडी परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में कलेक्ट करा लें।

दिसंबर में होने वाली परीक्षा में 30 अंक प्रश्न पत्र और 10 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे। दिसंबर के दूसरे और तीसरे स्प्ताह में मीडलाइन एसेसमेंट के पहले पहले दो प्रोजेक्ट वर्क होंगे। मिडलाइन एसेसमेंट के लिए पहली से पांचवी तक परीक्षा सुबह 8 से 10.30 बजे तक 29 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक चलेगी। वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी तक होगी।

अगले पेज में जाने के लिए पेज क्लिक करें और फिर नीचे दिख रहे तीर के निशान को दबायें

[pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/11/मीडलाइन-आकलन-तिथिऔर-निर्देश-2021.pdf” title=”मीडलाइन आकलन तिथि,और निर्देश -2021″]

Back to top button