Technology

रेफ्रिजेटर को छोड़ो और ले आओ ब्रांडेड Water Dispenser जो गर्मियों में पानी को रखे ठंडा ठंडा कूल कूल

रेफ्रिजेटर को छोड़ो और ले आओ ब्रांडेड Water Dispenser जो गर्मियों में पानी को रखे ठंडा ठंडा कूल कूल

रेफ्रिजेटर को छोड़ो और ले आओ ब्रांडेड Water Dispenser जो गर्मियों में पानी को रखे ठंडा ठंडा कूल कूल किफायती दामों में Water Dispenser Machine जो मिंटो में पानी को करे ठंडा, और गर्म और नॉर्मल पानी, बिजली की बचत करने में एक्सपर्ट और मजबूती में नंबर वन है।

यह भी पढ़े :Bata Shoes For Women : समर सीजन में अपने पैरो के लिए चुने एक कम्फर्ट और स्टाइलिश शूज ,देखे ऑप्शन 

रेफ्रिजेटर को छोड़ो और ले आओ ब्रांडेड Water Dispenser जो गर्मियों में पानी को रखे ठंडा ठंडा कूल कूल

गर्मी के मौसम में आपको बिना  रेफ्रिजरेटर के  ठंडा पानी पीना है तो वॉटर डिस्पेंसर एक अच्छा ऑप्शन हैं। इन Dispenser Water में आप ठंडे के साथ ही गर्म और नॉर्मल तीनों तरह का पानी आता है ,वहीं ये वॉटर डिसपेंशर 500 वाट से भी कम बिजली की बचत करता है। पीने के पानी को गर्मी में एकदम बर्फ जैसा ठंडा करने में काफी मददगार होता हैं।

इन वॉटर डिसपेंशर को आप घर, ऑफिस या फिर दुकान में पर्सनल यूज के लिए खरीद सकते हैं। मजूबत होने के साथ ही ये वजन में बहुत हल्का है , ये वॉटर डिसपेंशर के तौर पर भी इस्तेमालकिया जाता है।  ये पानी को ठंडा या गर्म करने के साथ ही उसे शुद्ध करता हैं।

साफ- सुथरा और ठंडा पानी एक साथ चाहिए तो वॉटर डिसपेंशर से बेहतर और कुछ नहीं है। इनकी दमदार परफॉर्मेंस और फीचर पानी को फटाफट से ठंडा और गर्म करते हैं , इन Dispenser Water से नॉर्मल पानी भी ले सकते हैं। इनमें आपको अलग क्षमता के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है।

वोल्टास मिनी मैजिक प्योर-टी 500-वाट वॉटर डिस्पेंसर

वोल्टास का यह मिनी वॉटर डिसपेंशर साइज में काफी छोटा और वजन में हल्का है, इसी कारण इसे कहीं भी एडजेस्ट किया जा सकता है।  इस Voltas वॉटर डिसपेंशर में 3 लीटर प्रतिदिन की क्षमता है, जिसमें ठंडा, गर्म और नॉर्मल तीनों की क्षमता है।

मिनी वोल्टास वॉटर डिसपेंशर 500 वॉट की पावर और 230 वोल्ट के ऑपरेटिंग वोल्टेज का है, जिससे बिजली की बचत होती है ,  साथ ही इसमें 3 तरह के एलईडी इंडीकेटर और व्हाइट- ब्लैक कल में आने वाली प्लास्टिक बॉडी है। इसकी कीमत पर आपको 30 %की छूट मिलती है जिसे आप 6,949रूपये में खरीद सकते है।

रेफ्रिजरेटर के साथ ब्लू स्टार वॉटर डिस्पेंसर

ब्लू स्टार ब्रांड का यह दूसरा वॉटर डिसपेंशर आप अपने घर, ऑफिस या दुकान के लिए खरीद सकते है ,  यह Blue Star वॉटर डिसपेंशर कुल 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जिससे ठंडा और गर्म दोनों तरह का पानी अपने अनुसार ले सकते है।

इस ब्रांडेड ब्लू स्टार वॉटर डिसपेंशर प्रति घंटा 2.5 लीटर की कूलिंग कैपेसिटी और साथ ही इसकी हीटिंग कैपेसिटी प्रति घंटा 5 लीटर  है। यह Water Dispenser Machine लॉन्ग लास्टिंग प्लास्टिक मैटेरियल में आने वाले पैनल और नल के साथ मिलता है ,इस पर आपको 33 % की छूट मिलती है जिसे आप 9,540 रूपये में खरीद सकते यही।

यह भी पढ़े : भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित भारत 2 मई को, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े होंगे शामिल

Back to top button