हेडलाइन

अविश्वास प्रस्ताव : बृजमोहन अग्रवाल ने की चर्चा की शुरुआत, निर्वस्त्र प्रदर्शन पर तीखी नोंक-झोंक

रायपुर 21 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। भाजपा की तरफ से बृजमोहन अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की। शुरुआत में ही युवा के पिछले दिनों हुए प्रदर्शन को लेकर हंगामा हुआ, जिसके बाद उस शब्द को विधानसभा अध्यक्ष ने विलोपित करवा दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सड़कों पर लोग निर्वस्त्र होकर घूम रहे है। क्या पूरा इंटेलिजेंस नपुंशक हो गया? ऐसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाये तो और क्या लाये।

मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- दिल्ली में पहलवानों के साथ क्या हुआ है? मणिपुर में महिलाओं के साथ क्या हुआ है ये बताएंगे। जिसके बाद बाद पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक शुरू हो गया। सदन में जोरदार हंगामा और पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक काफी देर तक चलती रही। रविंद्र चौबे की बातों पर बृजमोहन अगवाल ने कहा कि नौजवानों का इस तरह से निर्वस्त्र होना आसान नहीं है। यह सरकार गूंगी और बहरी है किसी बात के विरोध में नौजवानों को निर्वस्त्र होना पड़ रहा है ये तो गलत बात है।

वहीं कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा विधायक जिन नौजवानों के निर्वस्त्र होने का जिक्र कर रहे है उनका चरित्र उजागर हो चुका है। जिसके बाद फिर से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार हंगामा होने लगा। बृजमोहन अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि ये काले अंग्रेज हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के नौजवानों को निर्वस्त्र कर रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- अपने भाषण में रंग भेद की बात कर रहे हैं। शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखें,
बृहस्पति सिंह ने कहा- सदन में अनाप-शनाप बोलना सही नहीं है। पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक. सदन में जोरदार हंगामा।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- अंग्रेजों से ज्यादा अत्याचार प्रदेश की सरकार युवाओं पर कर रही है, मंत्री शिव डहेरिया ने कहा- फर्जी नियुक्तियां आपकी सरकार में ही हुई है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- ये सरकार निर्वस्त्र हो गई है। नौजवानों की कैरियर किलर सरकार है ये।

Back to top button