शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक पोस्टिंग घोटाला : कमिश्नर की रिपोर्ट पर कार्रवाई की फाइल मंत्री के पास पहुंची, सोमवार से दिखेगी कार्रवाई में तेजी, संशोधन निरस्त करने को लेकर मंत्री लेंगे निर्णय

रायपुर 30 जुलाई 2023। पोस्टिंग संशोधन घोटाले में इस सप्ताह बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जांच रिपोर्ट विभाग को पिछले सप्ताह ही बुधवार को मिल चुका था। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री के पास भेज दिया था। अब खबर है कि शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के पास एप्रुवल के लिए आयी फाइल भी आगे बढ़ गयी है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग के लिए ये सप्ताह कार्रवाई के लिए काफी खास रहेगा। चर्चा तो ये है कि विभाग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। दो और संयुक्त संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पूरी हो गयी है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो संयुक्त संचालक सरगुजा और संयुक्त संचालक बस्तर की तरफ से की गयी पोस्टिंग संशोधन की कार्रवाई की जांच पूरी कर कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट पिछले सप्ताह ही विभाग को भेज दी थी। जिसमें तीन से चार बिंदुओं पर गड़बड़ी की बात आयी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर ने कार्रवाई की भी सिफारिश लिखी है। हालांकि जांच बिंदू में किन-किन स्तर पर गड़बड़ी पायी गयी है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस बात का जिक्र जरूर किया गया है कि जिस तरह से बड़े पैमाने पर संशोधन किया गया, वो कहीं ना कहीं एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसके तहत पहले दूर दराज क्षेत्र में पोस्टिंग दी गयी और फिर संशोधन के नाम पर लेनदेन हुआ।

दो संयुक्त संचालक पर हो सकती है कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक पोस्टिंग संशोधन घोटाले में दो संयुक्त संचालक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालांकि खबर ये भी है कि संयुक्त संचालक को पद से हटाया जा सकता है। हालांकि ये कार्रवाई के रूप में होगा या फिर प्रशासनिक तबादले के तौर पर ये साफ नहीं है, लेकिन ये जरूर बातें सामने आ रही है कि कार्रवाई तो तय है। इसी सप्ताह सोमवार से किसी भी दिन अधिकारियों व दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

संशोधन निरस्त होने का भी असर

विभाग में चर्चा ये भी जिन सैंकड़ों शिक्षकों ने अपनी पोस्टिंग में संशोधन कराया है, उनका क्या होगा। गलत तरीके से पोस्टिंग में संशोधन कराने वाले शिक्षकों के संशोधन को निरस्त करने की बात कही है। मंत्री स्तर पर भी संशोधन को निरस्त करने की बात पहुंची है। शिक्षकों के संशोधन को निरस्त करने को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे को फैसला लेना है। हालांकि शनिवार-रविवार की छुट्टी की वजह से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पायी है, लेकिन चर्चा है कि सोमवार से शिक्षकों व अधिकारियों दोनों के कार्रवाई के मसले पर तेजी दिखेगी।

शिक्षक मोर्चा ने संशोधन यथावत रखने का किया है अनुरोध

इधर संशोधन कराने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग रद्द होने की अटकलों के बीच शिक्षक मोर्चा ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षक फेडरेशन के मनीष मिश्रा, शालेय शिक्षक संघ के विरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के विकास राजपूत, संयुक्त शिक्षक संघ के केदार जैन और टीचर्स एसोसिएशन के संजय शर्मा ने ज्ञापन सौंपकर पोस्टिंग को यथावत रखने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि 2000 से अधिक शिक्षकों संशोधन हुआ है, ऐसे में उन तमाम शिक्षकों की दिल की धड़कन बढ़ी हुई है, जिन्होंने अपनी पोस्टिंग में संशोधन कराया है ।

Back to top button