शिक्षक/कर्मचारी

DA व HRA की लड़ाई में सभी शिक्षकों को एक मंच पर आने की अपील..सुनील शर्मा ने कहा, साथ मिलकर संघर्ष की जरूरत

रायपुर 28 जून 2022। कल प्रदेश में महंगाई भत्ता और एचआरए को लेकर बड़ा प्रदर्शन है। राजधानी स्तर पर प्रदर्शन के अलावे जिला और ब्लाक मुख्यालय स्तर पर भी आंदोलन चल रहा है। प्रदेश सरकार से केंद्र के बराबर 34% DA की मांग को लेकर आयोजित एक दिवसीय “कलम रख-मशाल उठा आंदोलन को सहायक शिक्षक फेडरेशन ने नैतिक समर्थन दिया है।

सहायक शिक्षक फेडरेशन मोहला के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन व कर्मचारियों से यह अपील की है कि प्रत्येक कर्मचारी को इस मांग को लेकर एकजुटता के साथ एक मंच पर संघर्ष करने की जरूरत है। अन्यथा कर्मचारियों को इसी तरह उपेक्षा का शिकार होते रहना होगा। यह समय अब अलग- अलग धड़ों में बंटकर शक्ति प्रदर्शन का नही अपितु एक होकर एक मंच में ईमानदारी से लड़ने की है।

सुनील शर्मा ने कहा कि सहायक शिक्षक फेडरेशन् संघ हर उस आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा जो आंदोलन एकजुट होकर ईमानदारी से किया जावेगा,हम सदैव कर्मचारी एकता के पक्षधर हैं। उन्होंने अपील की है कि छ्ग शासन राज्य कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 34% मंहगाई भत्ता DA तत्काल प्रदान करे।

Back to top button