हेडलाइन

शिक्षक प्रमोशन: पदोन्नति को लेकर संयुक्त संचालक का सभी DEO को निर्देश, इन शिक्षकों को मिलेगा मनपसंद शाला चयन का मौका..

रायपुर 4 जनवरी 2023। पदोन्नति काउंसिलिंग में छूटे सहायक शिक्षकों को काउंसिलिंग का मौका दिया गया है। बिलासपुर संयुक्त संचालक ने 28 दिसंबर को पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों को 8 जनवरी की सुबह 11 बजे संयुक्त संचालक कार्यालय में बुलाया है। संयुक्त संचालक ने इसे लेकर सभी डीईओ को निर्देश भेजा है। आदेश के मुताबिक इस कार्यालय द्वारा सहायक शिक्षक एल.वी. से शिक्षक एल.बी. हिन्दी एवं व्यायाम शिक्षक एल.वी. के पद पर दिनांक 28.12.2023 को पदोन्नति आदेश जारी किया गया था।

ऐसे सहायक शिक्षक एल.बी. जो पदोन्नति काउंसिलिंग में सम्मिलित हुये थे, परंतु पदोन्नति आदेश में छुटे हों या अतिशेष व हिन्दी अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद शाला में पदांकन होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं हुआ हो तथा जिनका प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हुआ हो संबंधित के द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया हो, वे अपने पक्ष में समस्त आवश्यक प्रमाणित दस्तावेज के साथ दिनांक 08.01.2024 को सुबह 11.00 बजे इस कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निराकरण पश्चात आवश्यकतानुसार पूर्व में जारी पदों में से पूर्व काउन्सिलिंग निर्देशानुसार शाला चयन का अवसर प्रदान किया जावेगा।

Back to top button