शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक प्रमोशन: 1.4.2023 की वरिष्ठता सूची पर अब प्रमोशन नहीं, जारी किया गया निर्देश, पढ़िये

रायपुर 26 जून 2023। प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। प्रमोशन में रिलेक्ससेशन खत्म होने की जानकारी DPI की तरफ से दिये जाने के बाद अब जिलों से भी इस बाबत निर्देश जारी होना शुरू हो गया है। राजनांदगांव डीईओ ने सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के ज्ञापन पर जानकारी दी है कि प्रमोशन में रियायत 5 वर्ष से 3 वर्ष करने का निर्णय सिर्फ एक बार के लिए ही किया गया था, ऐसे में 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोशन दिया जाना संभव नहीं है।

इससे पहले प्रमोशन में वन टाइम रिलेक्शसेशन का लाभ अब नहीं मिलेगा। DEO मुंगेली की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन के जवाब में डीपीआई ने ये जानकारी दी है। दरअस मुंगेली जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए मार्गदर्शन चाहा गया था। मुंगेली जिले में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की तरफ से पदोन्नति के बाद खाली पदों पर प्रमोशन की मांग के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया था।

इसी पत्र का हवाला देते हुए डीपीआई को मुंगेली डीईओ ने पत्र लिखा था। जवाब में डीपीआई ने बताया है कि 31 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित कर प्रमोशन में न्यूनतम अनुभव को सिर्फ एक बार के लिए 5 वर्ष से तीन वर्ष निर्धारित किया गया था। अधिसूचना के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 से ये एक बार के लिए शिथिलता प्रदान की गयी थी, यानि 2022 के लिए ये रिलेक्शसेशन थी, उसके बाद प्रमोशन की नहीं है।

Back to top button