शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक प्रमोशन : शिक्षकों को पदांकित स्थलों में ज्वाइन करने का मिला एक और मौका, JD ने जारी किया आदेश, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की थी मांग

शिक्षक प्रमोशन : शिक्षकों को पदांकित स्थलों में ज्वाइन करने का मिला एक और मौका, JD ने जारी किया आदेश, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की थी मांग

दुर्ग 7 मार्च 2024। दुर्ग संभाग में हिदी विषय में पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग की और मोहलत मिल गयी है। पहले दो बार समय में बढ़ोत्तरी की जा चुकी थी। बावजूद कई शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं ले सके थे। अब ज्वाइनिंग नहीं ले सके हिंदी विषय के शिक्षकों को आखिरी मौका देते हुए 14 मार्च तक की तारीख तय की गयी है। 14 मार्च तक पदोन्नति पाने वाले हिंदी विषय के शिक्षक अगर ज्वाइनिंग नहीं लेते हैं, तो उनकी पदोन्नति रद्द कर दी जायेगी। इस संदर्भ में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने संयुक्त संचालक से मिलकर समय बढ़ाने की मांग की थी।

 यह भी पढ़े:-  शिक्षा विभाग में ट्रांसफर-प्रतिनियुक्ति: राज्य सरकार ने व्याख्याता का तबादला और प्रतिनियुक्ति आदेश किया जारी, देखिये आदेश

इससे पहले 9 फरवरी को हिंदी विषय के शिक्षकों की पदोन्नति के पश्चात पदांकन आदेश जारी किया गया था। उस वक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए 26 फरवरी तक का मौका दिया गया था। लेकिन कई शिक्षक उस तारीख तक ज्वाइन नहीं कर सके, जिसके बाद शिक्षकों को एक मौका देते हुए 2 मार्च तक डेट में बढोत्तरी की गयी । बावजूद कई शिक्षक ने नयी पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग नहीं की। लिहाजा अब दुर्ग संयुक्त संचालक ने उन्हें आखिरी मौका देते हुए 14 मार्च तक ज्वाइन करने का मौका दियाहै।

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की थी मांग

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कौशल अवस्थी के नेतृत्व में  दुर्ग संयुक्त संचालक से मिला था। इस दौरान उन्होने हिंदी पदोन्नत शिक्षको के कार्यभार ग्रहण तिथि बढ़ाने की मांग की थी। कौशल अवस्थी और बसंत कौशिक ने संयुक्त रूप से बताया की अभी भी हमारे अनेक साथी अपने पदोन्नत शाला में विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं। इनके समस्या के निराकरण हेतु कार्यभार ग्रहण तिथि 14 मार्च तक बढ़ाने की मांग की है। जिसे संयुक्त संचालक ने  स्वीकार करते हुए सभी डीईओ के लिए आदेश प्रसारित करने का निर्देश दिया है। जेडी ने कहा कि शिक्षकों का अहित न हो यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। ज्ञापन देने हेतु कौशल अवस्थी के साथ संतोष मीरे,ललित कुमार पात्रे,खूबीराम साहू,मोतीराम भलेंद्र शामिल हुए।

शिक्षक प्रमोशन : शिक्षकों को पदांकित स्थलों में ज्वाइन करने का मिला एक और मौका, JD ने जारी किया आदेश, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की थी मांग

शिक्षक प्रमोशन : शिक्षकों को पदांकित स्थलों में ज्वाइन करने का मिला एक और मौका, JD ने जारी किया आदेश, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की थी मांग

 

यह भी पढ़े:–  शिक्षक प्रमोशन अपडेट: पदांकित शाला में ज्वाइनिंग के लिए मिला शिक्षकों को एक और मौका, जानिये कब तक कर सकेंगे ज्वाइनिंग

Back to top button