हेडलाइन

मॉस्को में आतंकी हमला, बच्चों सहित 60 की मौत….ISIS ने ली जिम्मेदारी…

मॉस्को 23 मार्च 2024 मॉस्को के मशहूर कन्सर्ट हॉल क्रोकस सिटी में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जब 22 मार्च की शाम आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 60 लोग मारे गए और 145 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चार-पांच आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं.

आतंकियों ने कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल से हमला किया है. इस राइफल को रूसी भाषा में ‘कलश’ भी कहा जाता है. इसे सोवियत काल में 1974 में पहली बार बनाया गया था, जो एके-74 के रूप में भी चर्चित है.

Russia Moscow Attack: Us Warned Russia About Is Planned Terrorist Strike In  Moscow Concert - Amar Ujala Hindi News Live - Moscow Concert Attack:'हमने  पहले ही रूस को दिया था Is का

रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाक़े में मौजूद एक कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार रात गोलीबारी की घटना हुई.

रूसी जांच समिति के अनुसार हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं 100 से अधिक घायल हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े

CG- राजधानी में देर रात हादसा, युवक-युवती की हुई मौत, बाइक से दोनों नया रायपुर गये थे घूमने

रूसी विदेश मंत्री ने इसे एक आतंकी हमला क़रार दिया है. वहीं यूक्रेन ने हमले में हाथ होने से इनकार किया है.

बीबीसी रूसी सेवा के संपादक स्टीव रोज़नबर्ग ने कहा है कि बीते दो दशकों में ये रूस पर हुआ सबसे बड़ा हमला है.

Back to top button