टॉप स्टोरीज़

इस जिले के SP की पहल, फैसला ऑन द स्पॉट के तर्ज पर शुरू किया “चलित थाना”….अब मौके पर किया जायेगा आपराधिक मामलों पर FIR

धमतरी 1 जून 2022। ना थाने में इंतजार की जरूरत….ना पुलिस के सामने फरियाद की जरूरत….अब फैसला होगा “ऑन द स्पॉट”। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर चलित थाना शुरू हो गया है। शिकायत लेकर आपको अब थाना नहीं जाना होगा…बल्कि शिकायत सुनकर अब थाना खुद ही आपके पास आयेगा। एएसपी निवेदिता पाल और SDOP मयंक रनसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एलआर ठाकुर और प्रधान आरक्षक डैनी मंडावी ने कोडमूड के जैतपुरी में चलित थाना का आज शुभारंभ किया।

चलित थाना में ग्राम पंचायत जैतपुरी सरपंच केसरी बाई नेताम , कोटवार लोहरा राम कोर्राम, ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे । चलित थाना में मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई ।

यातायात नियमो की जानकारी , महिला संबंधी अपराध की जानकारी अवैध शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई । महिलाओ, एवं ग्राम पंच सरपंच को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि गांव का विकास हो सके जिसमें समस्त ग्राम प्रमुख एवं ग्राम वासियों द्वारा सहमति जताई गई |

Back to top button