जॉब/शिक्षा

फिजियोथेरेपिस्ट बनने का इंतज़ार जल्द होगा खत्म….24 फरवरी से शुरू होने वाली है काउंसिलिंग….BPT में होगा दाखिला

दुर्ग 19 फरवरी 2022।NEET में सम्मिलित समस्त विद्याथियों के फिजियोथेरेपी महाविद्यालयो में प्रवेश के लिए छ.ग. शासन द्वारा काउंसिलिंग 24 फरवरी से शुरू होने वाली है।

छत्तीसगढ़ शासन के प्रवेश नियम क्रमांक एफ 21-02/2018/ नो / 55-4
दिनांक 25 मई 2018 के कंडिका क्रमांक 3 (अ) के अनुसार
बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (BPT)* पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार से न्यूनतम अहर्ताकारी अंक Minimum Cut Off Marks की आवश्यकता नही है,
अतः *NEET* में सम्मिलित सभी विद्यार्थी *फिजियोथेरेपी* पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपना पंजीयन करा सकते है, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई *न्यूनतम अंक (Min Cut Off Marks)* की बाध्यता नही है।
फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र में उभरता हुआ कैरियर विकल्प है, जिसमें सरकारी एवं निजी क्षेत्र कार्य कर सकते है।
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की मांग भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में मांग है।
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी चार वर्ष एवं छह माह का पाठ्यक्रम है। इसके पश्चात वह सरकारी एवं निजी क्षेत्र में भी कार्य सकते है, स्वयं का क्लिनिक भी खोल सकते है या फिर उच्च शिक्षा मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी – ऑर्थो, कार्डियो, न्यूरो, स्पोर्ट्स, गायनिक, पीडिया में कर सकते है ।
छ.ग. में दो फिजियोथेरेपी महाविद्यालय है, एक शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर तथा दूसरा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय *अपोलो कालेज* ऑफ फिजियोथेरेपी दुर्ग में है, महाविद्यालयो की मान्यता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. शासन रायपुर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति छ.ग. आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। दोनों महाविद्यालय को मिलाकर कुल 119 सीटे है, और शासन द्वारा फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में भर्ती के लिए पंजीयन 24 फरवरी से शुरू होने वाली है।
फिजियोथेरेपी काउन्सलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए *8770899607* पर सम्पर्क कर सकते है…..

Back to top button