मनोरंजन

VIDEO: नोरा फतेही फीफा वर्ल्ड कप के स्टेज पर…. तिरंगे का अपमान ! फैंस ने जमकर किया ट्रोल…

मुंबई 1 दिसंबर 2022 देश ही नहीं दुनिया में भी नोरा फतेही के धमाकेदार डांस और ग्लैमरस लुक्स की चर्चा है. नोरा की इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें कतर में हो रहे फीफी वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में परफॉर्म करने का मौका मिला. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैन फेस्टिवल में नोरा ने जबरदस्त डांस किया. नोरा ने स्टेज पर तिरंगा लहराते हुए जय हिंद के नारे भी लगाए. मगर इस दौरान नोरा से भारी चूक हो गई, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रही हैं.
जय हिंद’ कहते हुए तिरंगे के साथ नोरा ने फीफा के लिए किया चियर
नोरा ने ‘ओ साकी साकी’ और ‘ना मेरी रानी’ पर जमकर डांस किया, लेकिन इस फीफा फैनफेस्ट के इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा वो मौका जब कनाडा की मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा देश का तिरंगा लेकर गर्व के साथ डांस करती रहीं। नोरा ने इसी के साथ ‘जय हिंद’ कहते हुए चियर भी किया और यकीनन फैन्स के लिए यह मौका काफी खास था। नोरा ने जय हिन्द के नारे तो लगाए ही, वहां मौजूद भीड़ से भी उन्होंने इसे बार-बार दोहराने को कहा।

View this post on Instagram

A post shared by Arshin k madhu (@arshin_k_madhu)

नोरा ने पोस्ट कर जताई खुशी
इस बीच, सोशल मीडिया पोस्ट में, नोरा ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में परफॉर्म करने पर अपनी खुशी और ग्रेटिट्यूड भी जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “वह पल जब आप विश्व कप स्टेडियम @fifaworldcup में आपकी आवाज़ सुनते हैं, यह बहुत ही रियल था! इस तरह के माइल्स स्टोन जो जर्नी को इतना सार्थक बनाते हैं.”

ट्रोल हुईं नोरा फतेही
नोरा पर तिरंगे को गलत तरीके से पकड़ने, लहराने और इसका अपमान करने का आरोप लग रहा है. सबसे पहले तो नोरा को स्टेज पर फेंककर तिरंगा दिया गया. स्टेज पर गिरे झंड़े को नोरा उठाकर लहराती दिखीं जैसे वो देश का तिरंगा नहीं कोई दुपट्टा हो. हद तो तब हुई जब नोरा ने तिरंगे को उल्टा लहराया. दुपट्टे की तरह उसे लहराया और खुद पर लपेटा. नोरा ने जिस तरह स्टेज से तिरंगे को नीचे खड़े शख्स को लौटाया, उसकी भी आलोचना हो रही है.

नोरा फतेही का तिरंगा को गलत पकड़ना, उल्टा लहराना विवादों में आ गया है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. शख्स ने लिखा- तिरंगे को गलत पकड़ा है. दूसरे ने लिखा- तिरंगे को देने का तरीका बहुत गलत था. ये तिरंगे का अपमान करने जैसा था. यूजर लिखता है- नोरा तिरंगे की इज्जत नहीं करती. नोरा ने तिरंगे का अपमान किया. यूजर के मुताबिक, नोरा तिरंगे को लहराना तक नहीं जानतीं. ये अपमानजनक है. लोग नोरा फतेही की इस हरकत से काफी निराश हैं. नोरा की तरफ से अभी ट्रोलिंग पर कोई जवाब नहीं आया है.

नोरा के इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं
इन सालों में, नोरा ने अपने लिए एक ग्लोबल फैनफॉलोइंग बना लिया है और इंस्टाग्राम पर उनके 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उसके YouTube वीडियो को अब तक 7 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वह दिलबर सॉन्ग के साथ एक YouTube यूनिट पर 1 बिलियन व्यू तक पहुंचने वाली पहली अरब अफ्रीकी महिला आर्टिंस्ट हैं

Back to top button