बिग ब्रेकिंग

वायरल सच : फेल अभ्यर्थी को मिलेगा दूसरा मौका? GAD के इस पत्र की क्या है सच्चाई, जानिये इस लेटर का वायरल सच..

रायपुर 17 अगस्त 2023। GAD की तरफ से नियुक्ति के निर्देश संबंधी वायरल पत्र को छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने फेक बतया है। ये पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी तेजी से वायरल किया जा रहा था। इस पत्र की पड़ताल करने पर पता चला कि ऐसा कोई आदेश सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से कभी जारी ही नहीं किया गया है। इस पत्र में आदेश 5 नवंबर 2022 का दर्ज है।

पत्र में ये कहा गया था कि विभिन्न पदों पर विशेष भर्ती अभियान के तहत विभागवार परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 205 अभ्यर्थी में से 182 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। जबकि शेष 23 अनुत्तीर्ण थे। अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन के भीतर दूसरा मौका देते हुए अंतिम परीक्षा परिमाम 20 नवंबर तक घोषित करने का निर्देश था। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग का नाम लेकर वायरल किये जा रहे इस पत्र को फेक बताया गया है। अभ्यर्थियों को सचेत किया गया है कि ऐसे किसी भी फर्जी पत्र से भ्रमित ना हो।

Back to top button