स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 : आज एक और टीम का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा,आज करो या मरो का मैच

बैंगलोर26 अक्टूबर 2023|वनडे वर्ल्ड कप में आज किसी एक टीम का सपना टूट जाएगा। टूर्नामेंट का 25 मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है। जहां हारने वाली टीम का सफर वनडे वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा और चाह कर भी वह टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकेगी। एक ओर जहां गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को फॉर्म की तलाश है। उन्हें अपने पिछले दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका ने उन्हें हराया था। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के बारे में बात करें तो उन्हें अपने पहले तीन मैचों में हार मिली थी, लेकिन उन्होंने अपने चौथे मैच में नीदरलैंड को हराया।

ये टीमें वर्ल्ड कप से हो चुकी हैं बाहर

वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी टीमों के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में नीदरलैंड और बांग्लादेश का नाम शामिल है। इन दोनों टीमें पांच मैच खेल चुकी हैं और इन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज वर्ल्ड कप से कोई तीसरी टीम भी बाहर हो जाएगी। वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपने आखिरी स्टेज की तरफ बढ़ रहा है। जहां सेमीफाइनल में भारत के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के जाने के सबसे ज्यादा चांस हैं। इसके अलावा चौथे स्पॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे चल रही है। हालांकि उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आज का मैच जीतने वाली टीम से कांटे की टक्कर मिलने की उम्मीद है।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालागे, कासुन रजिता, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता और चमिका करुणारत्ने।

Back to top button