ब्यूरोक्रेट्स

पूर्व IAS ओपी चौधरी ने CM भूपेश को लिखा पत्र….राजीव युवा मितान योजना की मंशा पर उठाए सवाल, ढाई-ढाई साल के कार्यकाल पर भी ली चुटकी….पढ़िये पूरा पत्र

रायपुर 30 सितम्बर 2021। पूर्व IAS और BJP नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार की “राजीव युवा मितान” योजना पर सवाल खड़ा किया है। ओपी चौधरी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुला पत्र लिखा है। ओपी चौधरी ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस योजना के जरिये मिलने वाले पैसों का दुरुपयोग किया जा सकता है।

ये है ओपी चौधरी का पत्र

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=396570301832655&id=100044390650764&sfnsn=wiwspmo

ओपी चौधरी ने कहा है कि राजीव युवा मितान योजना के जरिये पैसा बांटने के बजाय राज्य सरकार को बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया जाना चाहिए। उन्होंने पीएससी भर्ती,SI भर्ती सहित अन्य भर्तियों को जल्द पूरा करने का अनुरोध भी पत्र किया है।

पत्र के आखिरी पारे में ओपी चौधरी ने ढाई ढाई साल के कार्यकाल को लेकर भी तंज कसा है।

Back to top button