हेडलाइन

2 IPS व 6 ASP की ड्यूटी लगी गुजरात चुनाव में… 6 DSP भी बनाये गये कमांडिंग अफसर… 9 बटालियन के 1500 से ज्यादा जवान भी जायेंगे गुजरात

रायपुर 14 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ के 2 IPS सहित 6 अफसरों को गुजरात में चुनाव कराने की जिम्मेदारी मिली है। जिन दो IPS अफसरों को गुजरात के इलेक्शन ड्यूटी का जिम्मा मिला है, उनमें IPS अजातशत्रु बहादूर सिंह और IPS राजेश अग्रवाल हैं। वहीं अन्य अधिकारियों की बात करें तो 9वीं बटालियन के कमांडेंट अजातशत्रू बहादूर सिंह के साथ पोखरण बटालियन के डिप्टी कमांडेंट नीरज चंद्राकर पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे। वहीं सहायक सेनानी बद्रीनाथ मिश्रा और अनूप लकड़ा को कमांडिंग अफसर बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के 1500 से ज्यादा जवान को भी गुजरात की चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा।

वहीं जेआर ठाकुर और संतोष महतो पर्यवेक्षण अधिकारी बनाये गये हैं। जेआर ठाकुर अभी भिलाई 7वीं बटालियन और संतोष महतो बीजापुर में पोस्टेड हैं। वहीं संदीप मोरे और दिलीप डहरिया को कमांडिंग अफसर बनाया गये हैं।

वहीं आईपीएस राजेश अग्रवाल और आरपी प्रधान को पर्यवेक्षण अधिकारी, जबकि सुधीर कुजूर और आशीष मिश्रा को नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। गुजरात चुनाव केलिए छत्तीसगढ़ की पहली बटालियन, दूसरी बटालियन, तीसरी बटालियन, चौथी बटालियन, 8वीं बटालिय, 9वीं बटालियन, 11वीं बटालियन, 12वीं बटालियन, 13वीं बटालियन को गुजराज चुनाव के लिए अलग-अलग विधानसभा में तैनात किया जायेगा। आईपीएस डी श्रवण को पुलिस फोर्स के डिप्लायमेंट के लिए नोडल अफसर बनाया गया है।

Back to top button