टॉप स्टोरीज़

50 की मौत : तूफान ने ढाया कहर, अब तक 50 लोगों की हुई मौत… सरकार ने इमरजेंसी का किया ऐलान …

केंटकी (अमेरिका) 11 दिसंबर 2021। अमेरिका के केंटकी राज्य में आए तूफान से भारी तबाही की खबर है। जानकारी के मुताबिक 50 से लोगों की मौत हुई है। वहीं केंटकी के गवर्नर ने इमरजेंसी का ऐलानइस तूफान से तबाही की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान गेव्स काउंटी में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. टेनेसी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता डीन फ्लेनर ने कहा कि टेनेसी में, राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में लेक काउंटी में तूफान से दो मौतें हुई हैं जबकि पड़ोसी ओबियन काउंटी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. फ्लेनर ने कहा कि टेनेसी के स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की पुष्टि की है, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण जारी नहीं किया गया. अधिकारी ने पहले ओबियन काउंटी में दो मौतों की सूचना दी थी.
बेशियर ने बताया कि तूफान की वजह से ज्यादातर नुकसान ग्रेव्स काउंटी में हुआ है। इसमें मेफील्ड शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अन्य शहरों में ही हालत ठीक नहीं है। तूफान की वजह से भारी नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मेफील्ड में एक फैक्टरी है, जिसकी छत ढह गई है। तूफान से प्रभावित इमारतों में ग्रेव्स काउंटी कोर्ट हाउस और आसपास की जेल भी शामिल हैं। मिसौरी में सेंट चार्ल्स और सेंट लुइस काउंटी के कुछ हिस्सों में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

Back to top button