हेडलाइन

स्कूल सफाई के दौरान महिला शिक्षका के साथ हादसा : …. लगा रही थी क्लास रूम में झाड़ू, तभी ऊपर आ गिरा जहरीला सांप…. आनन-फानन में अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

मुंगेली 10 जुलाई 2022। स्कूलों में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं…….सरकार ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है…..स्कूल में गंदगी देख अफसर कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं… बच्चों से सफाई कराने पर शिक्षक को सस्पेंड किया जा रहा है…। कुल मिलाकर शिक्षकों के लिए तो छत्तीसगढ़ में एक तरफ कुंआ दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति है। इन बिगड़े हालात के बीच शिक्षकों को खुद ही साफ सफाई जिम्मा उठाना पड़ रहा है। शिक्षक-शिक्षिका खुद ही झाडू उठाकर क्लास रूम और स्कूल परिसर की सफाई कर रही है।

इधर, स्कूल में सफाई के दौरान एक महिला प्रभारी प्रधान पाठक विद्या शर्मा बाल-बाल बच गयी। सफाई के दौरान एक जहरीला करैत सांप महिला प्रधान पाठक के उपर गिर गया। विद्या शर्मा के ऊपर गिरा घोड़ा करैत सांप उनके सर से होता हुआ हाथ में जा गिरा। विद्या शर्मा प्रभारी प्रधान पाठक के साथ-साथ संयुक्त शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष भी हैं।

घटना सरगांव के बैतलपुर गांव के लमती प्राथमिक शाला लमती की है। आज सुबह प्रभारी प्रधान पाठक विद्या शर्मा स्कूल में साफ सफाई कर रही थी, उसी दौरान एक घोडा करैत सांप दरवाजे के उपर से उनके उपर गिर गया। सांप उनके शरीर पर गिरा, जिसके बाद प्रभारी प्रधान पाठक मैडम भागकर वहां से निकली, वो काफी घबरा गयी थी, जिसके बाद उन्हें गांववालों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। डाक्टरों ने कहा है कि उन्हें साप ने डंसा नहीं है, लेकिन वो सांप की वजह से दहशत हैं, अभी उन्हें बुखार है डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि राज्य भर में हजारों स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस कारण स्कूल की सफाई का जिम्मा शिक्षको पर आ गया है। कोरिया जिले में बच्चों से सफाई कराने पर प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। लिहाजा, शिक्षक भी बच्चों से सफाई नही कराकर खुद साफ सफाई कर रहे है। इधर संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला ने कहा कि …

देखिये, हम शिक्षक साथियों के लिए तो एक तरफ कुंआ दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति है। सफाई कर्मचारी हड़ताल है। स्कूल गंदा रख नहीं सकते,…स्कूल गंदा दिखा तो अधिकारी कार्रवाई करेंगे। स्कूल को बच्चों के साथ मिलकर साफ कराये, तो शिक्षक सस्पेंड हो जाते हैं। प्रदेश के 90 प्रतिशत स्कूल में पिऊन नहीं है। जहां पिऊन है, वो स्कूलो में ड्यूटी करने के बजाय अफसरों के निजी कामों में संलग्न हैं। शिक्षक आखिर क्या करें। लाचारी में शिक्षकों को खुद ही झाडू उठाना पड़ रहा है। अगर इस दौरान कोई शिक्षक हादसे का शिकार हो गया तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

इधर घटना की जानकारी देते हुए संयुक्त शिक्षक संघ के मुंगेली जिलाध्यक्ष मोहन लहरी ने बताया कि …

स्कूल में सफाई कर्मचारी नहीं है। पहले बच्चों से मदद सफाई ले लेते थे, लेकिन कोरिया में हुई सस्पेंशन की घटना के बाद अब संयुक्त शिक्षक से जुड़े सभी शिक्षक विरोध स्वरूप खुद ही साफ सफाई कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में हमारी जिला उपाध्यक्ष विद्या शर्मा साफ सफाई कर रही थी। इसी दौरान वो सर्पदंश से बाल-बाल बच गयी। डीईओ, बीईओ सहित तमाम अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गयी है। अधिकारी भी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सफाई को लेकर अधिकारी तुरंत संज्ञान लें

Back to top button