ब्यूरोक्रेट्स

60 लाख घूस लेते गिरफ्तार : GST के इंटेलिजेंस अफसर को CBI ने रिश्वत लेते पकड़ा….1 करोड़ मांगी थी रिश्वत, पहली किश्त में 60 लाख लेते गिरफ्तार

गाजियाबाद 21 मार्च 2022। 60 लाख घूस लेते GST के इंटेलिजेंस अफसर को CBI ने पकड़ा है। गाजियाबाद में GST हेड क्वार्टर में तैनात अफसर ने 1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 60 लाख लेते सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ा है। इस मामले में इंटेलिजेंस अफसर के एक सहयोगी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कियाहै।

सीबीआई ने गिरफ्तारी की पुष्टी की है, हालांकि ये रकम किस वजह से लिये जा रहे थे, इसकी जानकारी नहीं दी है। आज सीबीआई की विशेष कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया जायेगा। सीबीआई के मुताबिक उनके पास रिश्वत की खबर आयी थी, जिसके बाद टीम ने अपने स्तर से जांच की और फिर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

सीबीआई ने DGGI गाजियाबाद में सीनियर इंटेलिजेंस अफसर मोहित धनकड़ और उसके सहयोगी राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। 1 करोड़ में से 60 लाख रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर ली जा रही थी। सीबीआई ने आरोपियों के दफ्तर और बंगले की तलाशी ली है।

Back to top button