स्पोर्ट्स

एशिया कप 2023: IND VS PAK बारिश रुकी, अब बिल्कुल साफ है अब मौसम 9 बजे तक मैच शुरू हो सकता है

10 सितंबर 2023|कोलंबो में अब बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम साफ हो गया है. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से मैच दोबारा नहीं शुरू हो पा रहा है. अब 9 बजे अंपायर्स तीसरा निरीक्षण करेंगे. 

बता दें कि अगर 9 बजे मैच शुरू हो जाता है तो फिर 34 ओवर का खेल हो सकता है. हालांकि, अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो फिर कल रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा. कल जहां से मैच आज रुका है उसके आगे से खेला जाएगा. यानी फिर ओवर्स नहीं कटेंगे और पूरे 50 ओवर का खेल होगा. 

कोलंबो में पूरी तरह से बारिश रुक चुकी है. साढ़े सात बजे अंपायर्स ने मैदान का जायज़ा किया और दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत की. अब 8 बजे एक बार फिर अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. फिलहाल, ग्राउंड्समैन मैदान को पूरी तरह से सुखाने में लगे हुए हैं.  

कोलंबो में बारिश रुकी हुई है. हालांकि, आउटफील्ड काफी खराब है और इसी वजह से मैच नहीं शुरू हो सका है. मौसम अब साफ हो गया है और बारिश के चांस कम हैं. 

Back to top button