स्पोर्ट्स

एशिया कप का आगाज आज से,.. 15 दिन में खेलेंगी 13 मुकाबले…एशिया कप में नई टीम की एंट्री…

नई दिल्ली 27 अगस्त 2022 : एशिया कप का आगाज 27 अगस्त यानि आज से होने जा रहा है। इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है। सभी टीमें अपनी पूरी तयारी कर ली है पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा, लेकिन इस टूर्नामेंट का असली रोमांचक मुकावला 28 अगस्त को होगा। इस दिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चार साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। आज से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होगा। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। फाइनल 11 सितंबर को होगा। आइए, आपको इस मेगा टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिन्हें जानने के बाद एशिया कप को लेकर आपके रोमांच में और भी इजाफा होगा।

एशिया कप का आगाज पहली बार 1984 में हुआ था, जो शारजाह में खेला गया था। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में सिर्फ तीन टीमें- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। भारत ने टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था। अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है। भारत का पलड़ा इस टूर्नामेंट में शुरू से भारी रहा है। भारत अबतक एशिया कप में भारत 7 बार चैंपियन बन चुका है। वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की। पाकिस्तान अभी तक सिर्फ 2 बार ही इस खिताब को जीत पाया है।

साल 2016 में सिर्फ एक बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 की तैयारी को देखते हुए इस एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में उसकी ही तैयारी के लिए एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है।

एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश

एशिया कप 2022 शेड्यूल

27 अगस्त – श्रीलंका vs अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत vs पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत vs हॉन्ग कॉन्ग
1 सितंबर – श्रीलंका vs बांग्लादेश
2 सितंबर – पाकिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग

यह सभी मैच भारतीय समयानुसार 07:30 बजे खेला जयेगा

एशिया कप 2022 में भाग ले रही टीमें और उनके सदस्य:

भारत (India Full Squad): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, स्टैंडबाय: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर।

पाकिस्तान (Pakistan Full Squad): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

श्रीलंका (Sri Lanka Full Squad): दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन भंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणा मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रंजीता।

बांग्लादेश (Bangladesh Full Squad): शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसद्दिक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन एमोन, तस्कीन अहमद, मोहम्मद नईम। 

अफगानिस्तान (Afghanistan Full Squad): मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और समीउल्लाह शेनवारी। रिजर्व: निजात मसूद, कायस अहमद, और शराफुद्दीन अशरफी। 

हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong Full Squad): यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वाहिद, अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल।

Back to top button