हेडलाइन

DA-HRA की लड़ाई : शिक्षकों व कर्मचारियों ने पैदल मार्च कर दिखायी ताकत….कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन….दो टूक कहा- बिना मांगें मनवाये नहीं हटेंगे पीछे

राजनांदगाँव 27 जुलाई 2022। जिले के शिक्षकों व कर्मचारियों ने 25 जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन 27 जुलाई को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने एकत्र होकर नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, शालेय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा प्रांतीय पदाधिकारीगण अजय कडव ,शैलेन्द्र यदु के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव व सामान्य प्रशासन सचिव के नाम दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.


अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल कर्मचारीगण पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रातः 11 बजे से ही जिला कलेक्ट्रेट के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे एकत्र होना प्रारम्भ हो गए थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व शासन को हमने विगत एक वर्ष से समय-समय पर ज्ञापन देकर मंहगाई भत्ता व गृहभाड़ा भत्ता को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर व देय तिथि से एरियर्स सहित प्रदान करने की मांग किया, लेकिन इस पर कोई सार्थक निर्णय नहीं लेने के कारण हमें सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर होना पड़ा है | इस बार हम मांग पूरा होने तक संघर्ष जारी रखेंगे|


संबोधन पश्चात शिक्षकों व कर्मचारियों ने रैली के शक्ल में पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े, लेकिन कलेक्ट्रेट के गेट के सामने रैली को आगे बढ़ने से रोक दिया. भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों ने वहीं नारेबाजी करना प्रारंभ कर दिया, जिसके बाद तहसीलदार राजनांदगाँव ने संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर प्रतिनिधिमंडल से कलेक्टर के टी एल बैठक मे होने की बात कहकर ज्ञापन को कलेक्टर साहब तक पहुँचाने का आश्वासन दिया अतएव तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया.इस कार्यक्रम में जिलेभर से आये सैकड़ों शिक्षक,ब्लाक अध्यक्षगण , कर्मचारीगण उपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने 27 जुलाई के पैदल मार्च व ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है

28 जुलाई को बैल की पूजा कर मनाएंगे हरेली

अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौंथे दिन 28 जुलाई को जिले के सभी ब्लॉक में बैल की पूजा कर सांकेतिक ज्ञापन सौंपते हुए हरेली तिहार मनाया जाएगा. इसके लिए राजनांदगाँव ब्लॉक के कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट के सामने ओव्हर ब्रिज  के नीचे समय 12-30 बजे उपस्थित होकर बैल पूजन कार्यक्रम करते हुए प्रतीकात्मक ज्ञापन सौपेंगे

हड़ताली कर्मचारी पूछ रहे मीडिया में ये सवाल

क्या खाली हाथ 29 को आंदोलन खत्म कर दे।❓

क्या इस माह 05 दिन व अगले माह…. दो माह में हम अपना वेतन कटवाए। ❓

क्या हम अपना इसी माह में 05 CL बर्बाद कर ले।❓❓

70 संगठन एक मंच पर तो अनिश्चकालीं का दम क्यो नही किसका डर जब कर्मचारियों की आवज अब अनिश्चकालीं हो रही तो।….❓❓

क्या ऐसा मोमेंटम हमे फिर एकसाथ मिल पायेगा क्या इतने सारे लोग संगठन एक साथ आएंगे हमने हर बड़े आंदोलन के बाद लोगो को बिखरते टूटते देखा है …..❓❓

क्या यह एकता टूटी तो फिर अलगे माह सब साथ आ पाएंगे।❓❓❓

हम DA/HRA के लिए ही लड़ते रहे सालभर तो हमारी विभागीय मूल समस्याओं के लिए कब लड़ेंगे। ❓❓

आंदोलन की मंशा आंदोलन कर समय काटना है कि लक्ष्य की पूर्ति 05 दिन आंदोलन कर वो भी 75 संगठन तो इतिहास हमे दिक्कारेगा इससे अच्छा तो शिक्षक संगठन एकजुट होकर करते तो कोई न कोई समस्या का समाधान हो जाता।

अनिश्चकालीन की निश्चित अपने मन से सवाल पूछे सरकार की बेरुखी को देखते हुए…।

सुशील शर्मा बोले- अनिश्चतकालीन हड़ताल ही है मांग पूरा कराने का जरिया

साथियों हमारा अनिश्चित कालीन हड़ताल का तीसरा दिन भी शानदार बीत गया ।

अब विधान सभा के मानसून सत्र का अधिवेशन का समापन हो गया ।

अब तक शासन के कानो में जू नही रेंगा ।

मतलब शासन ये चाह रही है कि अब तो दो दिन और बीतेगा फिर ये तो ये लोग आप से आप वापस हो जाएंगे ! तो इतने करोड़ की चपत क्यू लगाया जाए !

मतलब साफ है साथियों आने वाले दो दिन में भी हमारी मांग पूरी नहीं होने वाली है ।

हा अभी भी वक्त है कि हम सब एक होकर जिस तरह हड़ताल में शामिल हुए है वैसे ही अब इसे अनिश्चितकालीन आंदोलन में बदलना होगा ।

नही तो काका के भरोसे बैठे रहो जनवरी तक ।

जनवरी में 5% बढ़ाएंगे ।

और जुलाई 23 में फिर 5,7% बढ़ाकर चुनाव में उतरकर वाहवाही लूटेगी ।

  

Back to top button