हेडलाइन

ब्रेकिंग: सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन स्थगित, 31 अगस्त से होना था वैरिफिकेशन, ये है वजह

रायपुर 29 अगस्त 2023। सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आये गाइडलाइन के बाद राज्य में सहायक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन को स्थगित कर दिया गयाहै।

इस संबंध में डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल 31 अगस्त से सर्टिफिकेट वैरिफिकेट सहायक शिक्षक अभ्यर्थी का किया जाना था, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट से आये गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने 31 अगस्त से किये जाने वाले दस्तावेज सत्यापन को स्थगित कर दिया है।

डीपीआई ने सभी डीईओ को जारी निर्देश में कहा है कि दस्तावेज सत्यापन की नई तिथि की सूचना अलग से दी जायेगी।

सहायक शिक्षक की काउंसिलिंग अब 7 सितंबर तक

शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की ऑनलाईन काउंसिलिंग अब 7 सितंबर को शाम 5 बजे तक होगी।संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील कुमार जैन ने इस संबंध में बताया कि सहायक शिक्षक पद के लिए ऑनलाईन काउंसिलिंग 30 अगस्त तक निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 सितंबर को शाम 5 बजे तक कर दिया गया है।

Back to top button