हेडलाइन

ब्रेकिंग : DEO की बड़ी कार्रवाई… 25 लाख गबन के मामले में सस्पेंड करने का आदेश, FIR भी होगी, पढ़िये आदेश

रायगढ़ 28 जून 2022। मध्याह्न भोजन की राशि में गड़बड़ी के मामले में डीईओ ने बड़ी कार्र्वाई की है। डीईओ ने बाबू को सस्पेंड करने के साथ-साथ 25 लाख गबन के मामेल में थाने में FIR के भी निर्देश दिये हैं। मामला रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड का है। जानकारी के मुताबिक सहायक ग्रेड 3 मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। डीईओ ने अपने आदेश में पुसौर के तत्कालीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार तिर्की व वर्तमान में प्रचार्य शासकीय हाईस्कूल बुगना एवं मौजूदा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल को प्रकरण पर दोषी व्यक्ति की जवाबदेही तैयार कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। साथ मनोज कुमार संजय के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिये गये हैं।

आरोप है कि बाबू मनोज कुमार संजय ने मध्याहन भोजन के मद के 25 लाख रूपये बैंक से तो आहरित किया था, लेकिन उसका जिक्र कैशबुक में नहीं किया। जांच कराने पर ये पाया गया कि सहायक ग्रेड मनोज ने 25 लाख निकालकर उसका स्वयं के लिए किया।

Back to top button