बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : कोरोना का नया वैरिएंट भारत में भी मिला…. दो मरीज मिले ओमीक्रान वैरिएंट से संक्रमित… मचा हड़कंप

बैंग्लोर 2 दिसंबर 2021। खतरनाक कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ने आखिरकार भारत भी पहुंच गया है। भारत में ओमीक्रान के दो नये मरीज मिलने से देश में हड़कंप मच गया है। ये दोनों मरीज कर्नाटक में मिले हैं। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रान वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 5 गुणा ज्यादा खतरनाक है और बेहद तेजी से फैसला है।

अब तक 29 दॆशों में ओमिक्रान वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है।  बता दें अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी.

देश के चर्चित डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान ने इस वैरिएंट की गंभीरता को लेकर बताया है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 18 से 20 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

 

Back to top button