बिग ब्रेकिंग

Budget सत्र : मुख्यमंत्री आज प्रश्नकाल में देंगे सवालों का जवाब…. स्कूल शिक्षा मंत्री, कृषि मंत्री सहित चार मंत्रियों के अनुदान मांगों पर आज होगी चर्चा

रायपुर 14 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सवालों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावे वन मंत्री मोहम्मद अकबर और पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरू सवालों का सामना करेंगे। प्रश्नकाल में वन विभाग में निविदा में गड़बड़ी, अवैध रेत परिवहन, बकाया बिजली बिल, डीएमएफ फंड सहित कई मुद्दे गरमा सकते हैं।

वहीं ध्यानाकर्षण में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कृष्णमूर्ति बांधी, पुन्नूलाल मोहले 108 एंबुलेंस के अनुबंध में संबंधित फर्मों के द्वारा शर्तों का पालन नहीं करने का मुद्दा उठेगा। वहीं पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मुद्दा इंदू बंजारे उठायेगी।

आज बजट पर विभागावार चर्चा होगी। आज चार मंत्रियों के विभागों पर चर्चा होनी है, जिनमें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का विभाग शामिल है।

Back to top button