बिग ब्रेकिंग

कैबिनेट ब्रेकिंग : महंगाई भत्ता पर रहेगी सबकी नजर….कर्मचारियों के मुद्दों पर सरकार ले सकती है फैसला…कल की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर लगेगी मुहर..जानिये कब और कितने बजे हैं बैठक

रायपुर 30 अप्रैल 2022। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक कल होगी। मुख्यमंत्री प्रदेशव्यापी मैराथन दौरे पर निकलेंगे, ठीक उससे पहले ये बैठक हो रही है, लिहाजा कैबिनेट को लेकर ये उम्मीद है कि कई बड़े मुद्दों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगेगी। कैबिनेट की ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से होगी। कई मायनों में ये कैबिनेट की बैठक खास होने जा रही है।

खासकर कर्मचारियों के मुद्दे पर कैबिनेट में मुहर लगने की उम्मीद है। महंगाई भत्ता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों संकेत दिये थे। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी को लेकर फैसला लिया जायेगा। वहीं पिछले दिनों हुए अलग-अलग कर्मचारी संगठनों की मांगों पर राज्य सरकार के आश्वासन पर भी अमल किया जायेगा।

वन विभाग के कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के मुद्दे और वेतन विसंगति के मुद्दे पर चल रही हड़ताल को राज्य सरकार ने इस आश्वासन के बूते तुड़वाया है कि अगली कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार उनकी मांगों का प्रस्ताव रखेंगी और निर्णय लेकर कर्मचारियों के लिए लागू करेगी। वहीं मितानिनों की मांगों को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है, लिहाजा चर्चाएं इस बात को लेकर भी है कि कैबिनेट में प्रस्ताव आयेगा। वहीं मुख्यमंत्री के ऐलान को भी कैबिनेट की बैठक में अनुमोदित किया जायेगा।

कैबिनेट का एजेंडा अभी तक तो सामने नहीं आया है, लेकिन ये जरूर तय है कि इस कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे जरूर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के दौरे पर निकलने जा रहे हैं। लिहाजा इस दौरान जिलों में होने वाले योजनाओं के क्रियान्वयन, ऐलान और नये अभियानों पर भी कैबिनेट में चर्चा की जायेगी।

Back to top button