ब्यूरोक्रेट्स

CG ब्रेकिंग : चुनाव की तारीखों का ऐलान….15 नगरीय निकाय क्षेत्र में जानिये कब-कब होंगे चुनाव….पूरी डिटेल खबर पढ़िये

रायपुर 24 नवंबर 2021। प्रदेश के 15 नगरीय निकाय क्षेत्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की। निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि वहीं 17 वार्डों में उपचुनाव भी कराये जायेंगे, हालांकि उसका नोटिफिकेशन बाद में जारी होगा। मतदान केलिए निर्वाचन आयोग ने 18 पहचान पत्र की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि  चुनाव और उप चुनाव के लिए कुल 1037 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। चुनाव बैलेट पेपर और मतपेटी के माध्यम से किया जायेगा।

ठाकुर राम सिंह ने बताया कि इस बार भी प्रत्याशी आनलाइन फार्म भर सकेंगे, पूर्व के नियम को इस बार भी लागू रखा गया है। आनलाइन पर्चा भरने के लिए कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं।  27 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। वहीं 3 दिसंबर नामिनेशी की आखिरी तारीख होगी । 4 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी, जबकि 6 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

 

दस जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए थे।

कोविड 19 से बचाव के साथ निर्वाचन सम्पन्न करवाना इस बार बड़ी चुनौती है, लिहाज़ा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गयी। आपको बता दें कि चार नगर पालिक निगमों -बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली ,पाँच नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छह नगर पंचायतों -प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में आम चुनाव होने हैं।

Back to top button