ब्यूरोक्रेट्स

CG ब्रेकिंग : कलेक्टर को SDM ने जारी किया शो-कॉज नोटिस !…. वन पट्टा अधिकार वितरण को लेकर लिखा- कारण बताओ… मामले पर मचा बवाल… पढ़िये पूरी खबर

बलौदाबाजार 1 अप्रैल 2022। … वाकई बलौदाबाजार में गजब हो गया। SDM ने कलेक्टर को ही शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया। इधर कलेक्टर को जारी इस कारण बताओ नोटिस के सार्वजनिक होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला बलौदाबाजार का है, जहां भाटापारा एसडीएम ने कलेक्टर डोमन सिंह को ही नोटिस जारी कर जवाब तलब कर दिया। कमाल की बात ये है कि शो-कॉज में बकायदा लेटर क्रमांक और आदेश क्रमांक का भी जिक्र है। अब कलेक्टर को जारी शोकॉज नोटिस के बाद विभाग में अधिकारी सकते हैं। वहीं एसडीएम इसे भूल बता रही है, जबकि कलेक्टर ने इस लेटर के जारी होने पर नाराजगी भी जतायी है।

दरअसल लेटर क्रमांक 149 के साथ दिनांक 30 मार्च 2022 को एक लेटर जारी हुआ है, जिसमें वन पट्टा अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में जानकारी ली गई है । साथ में कारण बताओ नोटिस वाले लेटर में उल्लेख किया गया है कि अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक है। लेटर में बकायदा अनुविभागीय अधिकारी का सिग्नेचर भी किया गया है। लेटर मीडिया के सामने आया तो मामले ने तूल पकड़ लिया, इधर मामला गरमाता देख एसडीएम लवीना पांडये ने अपनी तरफ से कलेक्टर से लिखित में माफी मांग ली है। वही सिग्नेचर के बारे में पूछे जाने पर एसडीएम ने कहा कि ऑफिस में बिना बताए कुछ लोग आ गए थे। इसलिए सिग्नेचर हो गया वर्क लोड अधिक होने के कारण इस तरीके से त्रुटि हुई है

वहीं इस मामले में कलेक्टर डोमन सिंह ने कहां कि वन अधिकार पट्टा निरंक है कह कर जानकारी दी गई है। ऊपर में कारण बताओ नोटिस है। उन्होंने कहा कि लेटर नोटिस के प्रारूप में नहीं है, लेकिन अधिकारी ने बिना देखे इस पर हस्ताक्षर किया है, जो बड़ी चूक है। उऩ्होंने कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए गलती का कारण पूछने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस तरीके से लेटर पर हस्ताक्षर करने से पहले ध्यान रखना चाहिए।

Back to top button