पॉलिटिकलहेडलाइन

CG- पूर्व मंत्री को कोरोना : छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री भी आये कोरोना की चपेट में, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

बिलासपुर 20 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। अब इसकी चपेट में लगातार स्कूली बच्चे, शिक्षक, डाक्टर और नेता भी आ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। अमर अग्रवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा है…

मैंने आज अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से मैं आग्रह करता हु कि, वे भी अपना जांच करा लेवे तथा सावधानी बरतें।

अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण दर औसत 10 फीसदी हो गया है। कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2800 से पार हो गयी है। पिछले 24 घंटे में बिलासपुर में 35 मरीज मिले थे, वहीं कुल मरीजों की संख्या भी जिले में 210 हो गयी है। छत्तीसगढ़ में अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2776 हो गयी है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल होम आईसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

Back to top button