बिग ब्रेकिंग

CG FLOOD VIDEO : तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ जैसे हालात….कई इलाकों का मुख्यालय से संपर्क टूटा, जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे हैं नदी-नाला

धमतरी 3 जुलाई 2022। यूं तो छत्तीसगढ़ अभी अल्प बारिश की परेशानी से जूझ रहा है, लेकिन कुछ जिलों में मानसून की खूब मेहरबानी हो रही है। धमतरी उन्ही में से एक जिला है, जहां जमकर बारिश हो रही है। जिले के अंतिम छोर पर वनांचल इलाके में बसे ग्राम पंचायत बोराई के आश्रित ग्राम बुडरा में सीतानदी के सहायक नदी बुडरा नाला तेज बारिश के चलते इन दिनों उफान पर है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की बीते कल यानी शुक्रवार को ग्रामीण बोराई साप्ताहिक बाजार खरीदी के लिए गए थे, जहाँ वापस अपने गांव बुडरा के लिए वापस लौट रहे थे।

तभी तेज बारिश के चलते बुडरा नाला में बाढ़ आ गया और नाला उफान पर था…ग्रामीण नाला में पानी कम होने का घंटो इंतजार करते रहे लेकिन पानी कम हुआ है आखिरकार लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार करने में मजबूर है…बता दे कि ग्राम बुडरा चारों तरफ से नदी,नालों से घिरा हुआ है…जहाँ अब तक ना सड़क का निर्माण हो सका है और ना ही पुल – पुलिया का..लिहाजा बारिश के दिनों में बाढ़ आने यह गांव टापू में तब्दील हो जाता है…क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की माने तो बीते कई वर्षों से उनके द्वारा पुल और सड़क का निर्माण के लिए मांग किया जा रहा है, लेकिन फिर भी वनवासियों की गुहार सुनने वाला कोई नहीं।

लोगों ने बताया इस मसले को लेकर वो कई जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों तक गए लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ…बताया कि टाइगर रिजर्व इलाके में होने के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से भी गांव के विकास और ग्रामीणों की सुविधा के सड़क और पुल के लिए मांग रखे.. पर वन विभाग के अफसर भी ग्रामीणों की मांग सुनने के बजाय लोगों को उल्टा ज्ञान देते हुए ये बोल गए कि यह गाँव टाईगर रिजर्व इलाके में आता है इसलिए यहाँ निर्माण कार्य होना मुश्किल है…

कई विधायक ,कलेक्टर आये गए पर भी ग्रामीणों की मांग अधूरी…

ब्रिटिश जमाने में बसे ग्राम बुडरा को बसे कई वर्ष बीत चुके है…जहाँ पर ब्रिटिश जमाने में निर्माण किये गये रेस्ट हाउस ,कुँवा आज भी इस गाँव में मौजूद है… इस दौरान कई विधायक कलेक्टर आये गए , ग्रामीणों ने भी पुल – सड़क निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास मांग किये लेकिन किसी ने ग्रामीणों की फरियाद पर अमल नहीं किया और आज भी मांग पूरी करने बजाय सिर्फ आश्वासन देते नजर आ रहे हैं…

युवा नेता जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने कहा…

क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य युवा नेता मनोज साक्षी ने कहा कि बोराई के आश्रित ग्राम बुडरा के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है…जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं..यह गांव ब्रिटिश जमाने में बसा है,बुडरा पहुँच मार्ग में सड़क और पुल पुलिया नहीं बन पाया है…लोग हमारे पास भी मांग लेकर आते हैं ,क्षेत्र के निवासी और जनप्रतिनिधि होने के नाते हम इस मसले को जिला पंचायत में उठाते है…शासन प्रशासन से निवेदन है कि हमारी मांग को जल्द संज्ञान में लेकर उस पर तुरंत कार्रवाई करें… जिससे यहाँ ग्रमीणों को सुविधा मिल सके…

Back to top button