बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CG Rail News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, यात्रा से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें

दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

रायपुर 15 फरवरी 2023। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस कार्य दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक किया जायेगा । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम–नईदिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी ।
  2. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक नईदिल्ली से चलने वाली 20806 नईदिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर-नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-राजमंड्री रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी ।
  3. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2023 तक विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी ।
  4. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को गाधीधाम से चलने वाली 20804 गाधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद-सूरत-बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-राजमंड्री रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर- टिटलागढ़- विजयवाड़ा होकर चलेगी ।
  5. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन खुरधा रोड-विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बडनेरा जंक्शन-सूरत रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी ।
  6. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन सूरत-बडनेरा जंक्शन-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापटनम-खुरधा रोड रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़- रायगड़ा-विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी ।
  7. दिनांक 17 से 24 फरवरी, 2023 तक सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया-झारसुगुड़ा रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विकाराबाद जंक्शन- परली वैजनाथ- पूर्णा जंक्शन-अकोला-वर्धा-नागपुर होकर चलेगी ।
  8. दिनांक 15, 20 एवं 22 फरवरी, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना -सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन गया-झारसुगुड़ा-गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-वर्धा-अकोला-पूर्णा जंक्शन-परली वैजनाथ-विकाराबाद जंक्शन होकर चलेगी ।
  9. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद -पटना एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद-काजीपेट-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-रांची रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग मेडचल-निज़ामाबाद जंक्शन- मुदखेड़ जंक्शन-आदिलाबाद- माजरी जंक्शन होकर चलेगी ।

Back to top button