हेडलाइन

CM भूपेश ने किया नामांकन दाखिल, पत्नी ने तिलक लगाकर आरती उतारी, मुख्यमंत्री बोले- पत्नी की शुभकामनाएं जरूरी

दुर्ग 30 अक्टूबर 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने घर पहुंचे, जहां पत्नी ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर जीत की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने नामांकन के बाद कहा कि जब हम मैदान में उतरें तो पत्नी की शुभकामनाएं जरूरी होती है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लिए दुर्ग किला भेदना आसान नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग कांग्रेस का गढ़ रहा है, बीजेपी मुद्दा विभिन्न हो चुकी है। अब तक एक वादा भी उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए नहीं किया है। जनता का भरोसा कांग्रेस पर है, भूपेश बघेल पर है। इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं जेपी नड्डा पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि नड्डा जी को हिमाचल में हमने धूल चटा दिया, छत्तीसगढ़ आए हैं वही होगा जो हिमाचल में हुआ है।

Back to top button