पॉलिटिकलहेडलाइन

जनगणना जल्द कराने PM को CM भूपेश ने लिखा पत्र … कहा, 2011 के आंकड़े मौजूदा वक्त में प्रासंगिक नहीं…नीतियों-योजनाओं को प्रभावी बनाने नयी जनगणना जरूरी

रायपुर 19 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में जनगणना तुरंत कराने की मांग की है। भूपेश बघेल ने कहा है कि 2011 के बाद 2021 में जनगणना होनी चाहिए थी, लेकिन दो साल बाद भी केंद्र सरकार की तरफ से जनगणना की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि जनगणना नहीं होने से वंचित लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि कृपया केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी निभाए और जल्द से जल्द जनगणना प्रारंभ करें, ताकि जिससे वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ में ज्यादा प्रतिशत मिल सके…

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 के आंकड़े मौजूदा वक्त में प्रांसगिक नहीं रह गये हैं। मुख्यमंत्री ने जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से जल्द ही तारीखों के घोषणा की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनगणना के दौरान ये भी जरूर देखा जायेगा कि 10 सालों में वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का कितना लाभ मिला है।


Back to top button