ब्यूरोक्रेट्स

DPI ने मध्याह्न भोजन को लेकर जारी किया स्पष्ट दिशा निर्देश……सूखा राशन वितरण और गरम पका भोजन को लेकर ये निर्देश करना होगा फॉलो…आदेश देखिये

रायपुर 30 अक्टूबर 2021। DPI ने मध्याह्न भोजन के लिए सूखा राशन वितरण को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिया है। आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि जिन स्कूलों में बच्चों को शत प्रतिशत बुलाया जा रहा है, उन स्कूलों में किसी भी तरह का सूखा राशन वितरित नहीं किया जायेगा।

वहीं जिन स्कूलों में 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जा रहा है। उन स्कूलों में सिर्फ में उन्ही दिनों का सूखा राशन बच्चों को दिया जायेगा, जिन दिन वो स्कूल नहीं बुलाया गया है। जिस दिन वो स्कूल बुलाये गये हैं उन्हें स्कूल में ही गरम पका भोजन दिया जायेगा, उस दिन का सूखा राशन नहीं दिया जायेगा।

डीपीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अगर स्कूलों को शत प्रतिशत बच्चों के साथ खोलने की अनुमति दी जाती है तो 13 मार्च 2019 के पूर्व की तरह की सभी स्कूल दिनों में उपस्थित बच्चों को गरम पका हुआ भोजन दिया जायेगा।

[pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/10/7400.pdf”]

 

 

Back to top button