हेडलाइन

भूकंप ब्रेकिंग: लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके,जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था केंद्र,रियेक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गयी तीव्रता

लखनऊ 8 नवंबर 2022। मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

बताया जा रहा हैं कि लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे इलाकों में रात आठ बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली ये सब हिमालय के समांतर रेखा पर हैं। यहां पर कुछ लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। यानी चार से लगभग पांच मैग्नीट्यूड। यदि अधिक बड़े होते तो बहुत लोग महसूस करते।

बड़े भूकंप से पहले भी फोर शॉक आते हैं, पर यह भी ऐसा है, नहीं कहा जा सकता है। वैसे प्लेट गति के कारण तनाव तो निरंतर जमा हो रहा है और वह बहुत से छोटे-छोटे भूकंप रिलीज़ नहीं होने वाला। यानी एक बड़ा भूकंप गंगा के मैदान में आशंकित है, लेकिन कब यह कोई नहीं बता सकता।

Back to top button