हेडलाइन

बोंगला-पंगुर के जंगलों में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़….हथियार, बुलेट, विस्फोटक, माओवादी साहित्य एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद

बीजापुर 9 अगस्त 2022। नक्सल अभियान में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत बोंगला पंगुर के जंगलों में माओवादियों की मद्देड़ एरिया कमेटी के DVC नागेश एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादी एकत्रित होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई ।मुखबिर से प्राप्त आसूचना के अधार पर दिनांक 06.08.2022 को थाना मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोंगला, पंगुर की ओर डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु 229 की संयुक्त पार्टी द्वारा माआवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई । मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर माओवादियों द्वारा लगाये गये ताजा टेंट के चिन्ह मिला ।

अभियान के दौरान माओवादियों के आगे बढने के निशान को देखते हुये पुलिस पार्टी आगे बढे़ । दिनांक 07.08.2022 को सुबह 07.00 बजे बोंगला-पंगुर के जंगलो मे 20-25 माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दिये जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर माओवादियों को आत्मसमर्पण करने हेतु सचेत किया गया । माओवादियों द्वारा फायरिंग बंद नही करने एवं लगातार फायरिंग जारी रखने पर पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई ।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल पहाड़ का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुये । फायरिंग लगभग 30 मिनट चली । फायरिंग रूकने पर पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित मौके को सर्च करने पर मौके से 01 नग एसएलआर रायफल, 29 राउण्ड, 01 नग इंसास रायफल, 04 राउण्ड, 01 नग 303 रायफल, 06 राउण्ड, विस्फोटक, माओवादी साहित्य, माओवादी सामग्री एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई । मौके से खून के धब्बे एवं घसिटने के निशान से 02-03 माओवादियों के मारे जाने की प्रबल संभावना है । सर्च के दौरान पंगुर के जंगल से 01 घायल पुरूष माओवादी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 01 नग हेण्ड ग्रेनेड, 05 डेटोनटर, 12बोर बंदूक एवं 10 राउण्ड बरामद किया गया ।

Back to top button