बिग ब्रेकिंग

एयरपोर्ट पर Air India Express के विमान में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा तफरी…

नई दिल्ली 14 सितंबर 2022 : मस्कट से कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 में मस्कट एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से आग लग गई। दरअसल, फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी कि उसके अंदर धुंआ दिखने लगा। जांच में पता चला कि इंजन में आग लगी है। फ्लाइट में सवार सभी 141 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर थी तभी उसमें धुएं का पता चला। जिसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया। जहाज पर 141 यात्री और छह चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए “दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।” गौरतलब है कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलने की गंध के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। हालांकि बाद में कोई गंभीर घटना का संकेत नहीं मिला था।

Back to top button