हेडलाइन

पूर्व IPS अफसर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए,LLB की परीक्षा में लगातार दूसरे दिन पकड़ाये

लखनऊ 14 दिसंबर 2023। उत्तर प्रदेश में एक पूर्व आईपीएस अफसर एलएलबी की परीक्षा में नकल करते रंगे हाथ पकड़े गये। बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अफसर राजेश कुमार ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में एलएलबी की परीक्षा देने शामिल हुए थे। परीक्षा हाॅल में जांच के दौरान उड़ाका दल ने पूर्व आईपीएस को नकल करते पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी पूर्व आईपीएस अफसर को परीक्षा देने के दौरान नकल करते पकड़ा गया था, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह मामला दबा दिया। लगातार दूसरे दिन पकड़े जाने पर अब ये मामला सामने आ गया।

जानकारी के मुताबिक नकल के आरोप में पकड़े जाने वाले एलएलबी के परीक्षार्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है, जो कि भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में इसी वर्ष से एलएलबी का पाठयक्रम शुरू हुआ था। तीन वर्ष के इस पाठयक्रम में रिटायर्ड आईपीएस अफसर राजेश कुमार ने प्रवेश लिया है। परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी पूर्व आईपीएस राजेश कुमार को नकल करते पकड़ा गया। इसके बाद टीम ने उनकी कॉपी सील कर दी गई और उन्हें दूसरी कॉपी दे दी गई थी। पूर्व आईपीएस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन नकल के नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

Back to top button