स्पोर्ट्स

भारत की शानदार जीत…. पहले वनडे मैच में शिखर धवन ने खेली 97 रनों की पारी….

नई दिल्ली 23 जुलाई 2022 भारतऔर वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से हराया।
द क्विन पार्क ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के शुरुआत काफी अच्छी रही। भारत की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन शुभ्मन गिल ने निभाई। भारत का पहला विकेट 17.4 ओवर में 119 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। वही शिखर धवन ने अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई। भारत का दूसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा जो अपने 97 के निजी स्कोर पर आउट हुए। वह भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जो अपने 54 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। उसके बाद थोड़ी-थोड़ी अंतराल पर लगातार विकेट गिरते गए जिसके कारण भारत 308 रन ही बना पाई। भारत ने अपने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज अब बल्लेबाजी करने आए तो उनका पहला विकेट बहुत जल्द गिर गया। वेस्टइंडीज का पहला विकेट 16 रनों के स्कोर पर शाई होप के रूप में गिरा। जिसे मोहम्मद सिराज ने आउट किया। वेस्टइंडीज ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी निभाई। वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 133 रनों के स्कोर पर गिरा। उसके बाद लगाता है थोड़ी-थोड़ी अंतराल पर विकेट गिरते गए।
वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी ओवर में नहीं बना पाए 15 रन। वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अपना आखरी ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन ही बनाने दिए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकुर यूज़वेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। जिसके कारण वेस्टइंडीज अपने 50 ओवर में के 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। जिसके बदौलत भारत या मैच 3 विकेट से जीत गया।

Back to top button