जॉब/शिक्षा

GOOGLE में JOB करने का सुनहरा मौका….जानें कहां-कहां निकली है नौकरी


नई दिल्ली 4 नवंबर 2022 गूगल में काम करने का सपना है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। गूगल कई पदों के लिए हायरिंग कर रहा है। यही नहीं गूगल कई लोकेशंस पर ये हायरिंग करेगा। आपको बता दें कि इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप गूगल की आधिकारिक वेबसाइट careers.google.com पर चेक कर सकते हैं। इन पदों के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वो पिछले 6 महीने से ग्रेजुएट हों या फिर लास्ट सेमिस्टर की पढ़ाई कर रहे हों।
गूगल ने सेन फ्रांसिस्को: सीए, यूएसए, माउंटने व्यूछ सीए, यूएसए, सेन ब्रूनो: सीए, यूएसए, सन्नीवेले: सीए, यूएसए के लिए हैं। गूगल इंजिनियरिंग फर्म के लिए टेक्निकल स्किल के लोगों की हायरिंग कर रहा है। इदऱअसल गूगल ऐसे इंजीनियरिंग को देख रहा है जिनके पास फ्रैश आइडिया, इंफोर्मेशन रिट्राइवल, डिस्ट्रिब्यटिड कंप्यूटिंग, लार्ज स्कैल सिस्टम डिजाइन, नेटवर्किंग एंड डेटा स्टोरेज जैसे हुनर हों।

जिम्मेदारियां: डिजाइम, डेवलप, टेस्ट, डिप्लोए, मेंटेन एंड इंप्रूव सॉफ्टवेयर
योग्यता: कंप्यूटर साइंस में बीएस डिग्री, जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंट का अनुभव

वेब एप्लीकेशंस डेवलप्मेंट, Unix/Linux environments, मोबाइल एप्लीकेशंस डेवलप्मेंट, मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग, डेवल्पिंग लार्ज सॉफ्टवेयर सिस्टम में भी अनुभव

ये वांछनीय योग्यताएं
इसके अलावा मास्टर्स, पीएचडी, किसी और टेक्निकल फील्ड में अनुभव
इनमें से किसी एक में अनुभव: Java, C/C++, C#, Objective C, Python, JavaScript, or Go
दूसरी कोडिंग लैंग्वेज सीखने की योग्यता

Back to top button