क्राइम

CG NEWS – रफ्तार का कहर : मेटाडोर के चालक ने बाइक सवारों को ठोका, एक्सीडेंट के बाद भागने के चक्कर में दूसरे बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौके पर मौत

बिलासपुर 26 नवंबर 2022। बिलासपुर जिला में रफ्तार के कहर ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली हैं। बताया जा रहा हैं कि तेज रफ्तार मेटाडोर के चालक ने दो बाइक सवारों को एक के बाद एक चपेट में लेकर बुरी तरह से ठोंक दिया। तेज रफ्तार मेटाडोर ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद भागने के चक्कर में अनियंत्रित मेटाडोर ने दूसरी बाइक में सवार दो युवकों को भी चपेट में ले लिया और दूसरे युवक की भी मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे एक युवक बाइक समेत 15 मीटर तक घसीटता रहा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

पूरा घटनाक्रम शुक्रवार रात बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा हैं कि मस्तूरी की तरफ से मेटाडोर क्रमांक सीजी 10 सी 6462 तेज रफ्तार से मल्हार की ओर जा रही थी। उसमें पीछे महिलाएं सवार थीं। मेटाडोर अभी ग्राम टिकारी के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर बुरी तरह से घायल होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में युवक की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर को रोकने के बजाए और तेजी से भागने लगा। इसी हड़बड़ी में उसने आगे जाकर ग्राम बकरकुदा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार 2 चुवको को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे युवक समेत बाइक को मेटाडोर करीब 15 मीटर तक घसीटता रहा। इस घटना में बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर को छोड़कर भाग निकला।

इस घटना के बाद राहगीरों ने संजीवनी 108 को जानकारी देकर स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक और दोनों शव को मस्तूरी अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लिहाजा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है। उधर इस घटना के बाद मस्तूरी पुलिस ने आरोपी मेटाडोर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं। दोनों मृतक और घायल युवक कहा के रहने वाले थे, इस संबंध में पुलिस ने पता लगाकर उनके परिजनो से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गयी हैं।

Back to top button