बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

हेडमास्टर सस्पेंड : धर्मांतरण की शपथ दिलाने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने वायरल VIDEO पर किया सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी

बिलासपुर 27 जनवरी 2024। जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक स्कूली बच्चों को हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काते हुए नजर आ रहे हैं। शिक्षक का नाम रतनलाल सरोवर है, जो रतनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी में हेड मास्टर के पद पर हैं। रतन लाल सरोवर ने बच्चों और कुछ युवकों को हिन्दू देवी देवताओं को न मानने और न ही पूजा करने की शपथ दिलाई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है

बता दें कि, रतनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी में हेड मास्टर रतन लाल सरोवर ने बच्चों और कुछ युवकों को हिन्दू देवी देवताओं को न मानने की शपथ दिलाई है। वीडियो में हेड मास्टर बच्चों को ये शपथ दिलाते हुए सुने जा रहे हैं कि, ‘मैं ब्रम्हा, विष्णु और महेश को ईश्वर नहीं मानूंगा तथा उनकी पूजा नहीं करूंगा’। उन्होंने बच्चों को ये भी शपथ दिलाई कि, मैं हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूंगा। ये वायरल वीडियो 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन का बताया जा रहा है।

इधर शिक्षक के इस कृत्य पर शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है। हेडमास्टर रतनलाल सरोवर को DEO ने सस्पेंड कर दिया है। भरारी स्कूल में धर्मान्तरण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिस पर संज्ञान लेते हुए हेडमास्टर के निलंबन का आदेश जारी किया है। साथ हीमामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं।

Back to top button