टॉप स्टोरीज़बिग ब्रेकिंग

बच्चा कैसे पैदा होता है, प्रैक्टिकल करके दिखाओ, स्टूडेंट के सवाल का टीचर ने दिया गजब जवाब…

8 नवंबर 2023|एक टीचर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसने एक स्टूडेंट के अश्लील सवाल का जवाब दिया. मामला ऑनलाइन क्लास के दौरान का है. उन्होंने महिला टीचरों को लेकर भी कहा कि इस तरह से किसी के द्वारा परेशान न हों. इंस्टाग्राम यूजर रक्शिता सिंह बांगड़ ने ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने बायो में खुद को बायोलॉजी टीचर और एमबीबीएस बताया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके एक स्टूडेंट ने उनसे अश्लील सवाल पूछा. उन्होंने इसे नजरअंदाज करने के बजाय इसका बढ़िया तरीके से जवाब दिया|

”तुम्हारा नीट होने से पहले मैं प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थी”
रक्षिता वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- ”एक छात्र ने पूछा है- बच्चा कैसे पैदा होता है मैम, प्रैक्टिकल करके बता दो। रक्षिता ने कहा- मम्मी से करवा ले। मम्मी ने तो किया है, बेटा मैं तो अनमैरिड हूं। मुझे तो प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं है। तुम बच्चे हो, चार से पांच साल बड़ी हूं तुमसे…मेरा एमबीबीएस खत्म होने वाला है। तुम्हारा नीट होने से पहले मैं प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थी। मैं इस तरह के किसी भी सवाल को एंटरटेन नहीं करूंगी।

https://www.instagram.com/rakshita_singh07/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bbd2eedf-4ff7-4e3f-b694-2460a6226ee2

बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करना मेरी जिम्मेदारी

रक्षिता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- मैंने 4 साल पहले पढ़ाना शुरू किया था और अपने शुरुआती दिनों के दौरान मैं सुबह 6 बजे क्लास ले रही थी। एक लड़के ने अश्लील टिप्पणी की। इस पर मैं थोड़ा चिंतित हो गई। मैं इसके बाद रोने लगी। आगे क्लास लेने की हिम्मत नहीं हुई और मैंने क्लास रद्द कर दी! मैंने उसको समझाने की कोशिश भी की थी कि यह लाइव क्लास है, लेकिन वह स्पैमिंग करता रहा! एक शिक्षक होने के नाते मुझे हमेशा लगता है कि न केवल पढ़ाना बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करना मेरी जिम्मेदारी है।

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मेरे पिछले 4 वर्षों के ऑनलाइन अनुभव के आधार पर, मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के कमेंट्स का विनम्रता से जवाब नहीं देती! अगर मैं 23 साल की होते हुए जीवन में बहुत सी चीजों को मैच्योरिटी के साथ मैनेज कर पा रही हूं, तो मुझे लगता है कि उस 17, 18 साल के बच्चे को कम से कम इतना तो पता होना चाहिए कि किसी महिला टीचर के बारे में ऐसा कुछ न बोलें

Back to top button