Technology

पर्सनल बातो को शेयर करने का नहीं हो इरादा तो WhatsApp में करे जबरदस्त सेटिंग

पर्सनल बातो को शेयर करने का नहीं हो इरादा तो Whatsap App में करे जबरदस्त सेटिंग,Whatsap App आजकल चेटिंग के तौर पर उपयोग करता है यह एक ऐसा सन्देश वाहक ऐप है जिसके बिना आजकल गुजारा करना बेहद मुश्किल है आइये आज हम आपको बताते है Whatsaap में अपनी चेटिंग को पर्सनल कैसे रखे और क्या करे सेटिंग तो बने रहिये अंत तक आज बताते है काम की बाते-

पर्सनल बातो को शेयर करने का नहीं हो इरादा तो WhatsApp में करे जबरदस्त सेटिंग

Read Also: KTM का मार्केट उजाड़ नम्बर 1 बनी Bajaj Pulsar की किलर बाइक,देखे फीचर्स

इस तरह करे WhatsApp चैट को लॉक

सबसे पहले आपको बता दें कि आप WhatsApp को दो तरीके से लॉक कर सकते हैं। पहला तरीका यह है कि आप पूरे एप को ही लॉक कर दें और दूसरा तरीका यह है कि सिर्फ किसी खास चैट को लॉक किया जाए। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।

किसी एक चैट को कैसे लॉक करें?

  • जिस भी कॉन्टेक्ट की चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
  • अब नाम पर टैप करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
  • इसके बादद आपको नीचे की ओर chat lock का ऑप्शन दिखेगा।
  • चैट लॉक पर क्लिक करके आप चैट को लॉक कर सकते हैं।

पर्सनल बातो को शेयर करने का नहीं हो इरादा तो WhatsApp में करे जबरदस्त सेटिंग

कैसे करे ऐप को लॉक

  • WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
  • अब सेटिंग में प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद स्क्रीन लॉक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे पैटर्न या फेस आईडी का ऑप्शन पूछा जाएगा।
  • अपनी सुविधानुसार दोनों में से किसी भी एक विकल्प को चुनें।

Back to top button