स्पोर्ट्स

IND VS AUS T20 : चौथे टी20 मैच के लिए रायपुर पहुंची टीम इंडिया,जानें यहां कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

रायपुर30 नवंबर 2023|भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार को आयोजित होगा. भारत ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता. टीम इंडिया अब सीरीज पर कब्जे के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम रायपुर में पहली बार टी20 मैच खेलेगी.

टीम इंडिया रायपुर में पहली बार टी20 मैच खेलेगी. इससे पहले यहां सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. वह मैच भारत ने जीत लिया था. दरअसल जनवरी 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में वनडे मैच खेला गया. इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 108 रन बनाए. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए थे. टीम के अधिकतर खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे.

टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके थे. हार्दिक पांड्या और वाशिंगनट सुंदर को दो-दो विकेट मिले थे. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला था.

न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 50 गेंदों में 51 रन बनाए थे. शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे. विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए थे. ईशान किशन ने 8 रनों का योगदान दिया था. इस तरह भारत ने 8 विकेट से मैच जीत लिया था.

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

Back to top button