टॉप स्टोरीज़

भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया, क्या सेमीफाइनल की रेस में रहेगी बरकरार

अबू धाबी 3नवंबर 2021।भारत ने सुपर-12 के मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दिया। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। टीम इंडिया ने 211 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन बना सकी।

भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की। रोहित और राहुल ने खुलकर शॉट्स खेले। दोनों ने फिफ्टी लगाई। रोहित 74 रन और राहुल 69 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने आतिशी पारी खेली। दोनों ने 22 गेंदों पर 63 रन की नाबाद साझेदारी की। हार्दिक 13 गेंदों पर 35 रन और पंत 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। पांड्या ने चार चौके और दो छक्के, जबकि पंत ने एक चौका और तीन छक्के लगाए। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 69 रन बनाए। 210 रन भारत का टी-20 विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

अफगानिस्तान ने 144 रन बनाए
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। टीम ने 69 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। हजरतुल्लाह जजई 13, मोहम्मद शहजाद दो, रहमानुल्लाह गुरबाज 19, गुलबदीन नायब 18 और नजीबुल्लाह जादरान 11 रन बना सके। इसके बाद कप्तान मोहम्मद नबी और करीम जनत ने मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

नबी 32 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद खान (0) कुछ खास नहीं कर सके। अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने 22 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए शमी ने तीन विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। रोहित को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

Back to top button