स्पोर्ट्स

भारत VS साउथ अफ्रीका: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला… भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव…

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी। 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर में मंगलवार को टी-20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना है। टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब यहां क्लीन स्वीप का मौका है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी टी-20 मैच है। तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। जबकि अर्शदीप सिंह को कुछ तकलीफ हुई है। ऐसे में प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को शामिल किया गया है।

इंदौर में खूब रन बनते हैं। लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान माना जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना चाहेगी। राहुल की जगह रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। मैच में श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है। भारतीय तेज गेंदबाज भी लय हासिल करना चाहेंगे। ऑफ स्पिनर आर अश्विन पहले 2 मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.

साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी

Back to top button