टॉप स्टोरीज़वायरल न्यूज़

फ्रांस में भी चलेगा भारत का सिक्‍का! PM मोदी बोले- एफिल टावर से होगी UPI की शुरुआत, भारतीय छात्रों को भी सुनाई गुड न्‍यूज

डिजिटल पेमेंट में भारत लगातार नई बुलंदिया छूता जा रहा है। कम वर्षों के अंतराल में ही भारत का ‘‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’’ (यूपीआइ) दुनिया भर में छा गया है। अब फ्रांस में भी यूपीआइ से लेन-देन करना  संभव हो गया है। यह नए भारत की नई आर्थिक ताकत का प्रमाण है। फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भुगतान प्रणाली ‘‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’’ (यूपीआइ) के इस्तेमाल को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सहमति बनी है, जिसके परिणामस्वरूप अब यहां इसका उपयोग किया जा सकेगा और भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा बाजार खुलेगा।

फ्रांस की सीन (Seine) नदी में स्थित द्वीप पर बने एक परफॉरमिंग ऑर्ट्स सेंटर में भारतीय समुदायों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच UPI को लेकर बात बन गई है. भारतीय पर्यटक बहुत जल्द फ्रांस में UPI के जरिए रुपये में पेमेंट्स कर सकेंगे, इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी.

कई और भी देशों में प्रयास जारी

PM मोदी ने कहा, ‘भारत का UPI हो या फिर दूसरे डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स, ये देश में बहुत बड़ा सोशल ट्रांसफॉर्मेशन लेकर आए हैं. भारत में डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर गवर्नेंस का हिस्‍सा बन चुका है.’

उन्‍होंने कहा, ‘आज दुनिया का 46% रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्‍शन भारत में होता है. भारत में बैंकिंग सर्विस 24×7, कहीं भी, कभी भी लोगों की फिंगर टिप पर है.’

पीएम मोदी ने फ्रांस में एक कला केंद्र में भारतीय कम्युनिटी के लोगों से बात करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही एफिल टावर के पास भी भारतीय पर्यटक यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए रुपये में भुगतान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यूपीआई के इस्तेमाल के लिए फ्रांस के साथ एक समझौदा हुआ है, जिसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी. 2022 में यूपीआई सेवा देने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली लायरा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

भारत में खूब पॉपुलर UPI

भारत का UPI सिस्टम कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में जोड़ता है जिससे यूजर्स को विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंचने, आसान फंड ट्रांसफर करने और व्यापारियों को भुगतान करने में मदद मिलती है. UPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने अप्रैल 2016 में 21  बैंकों को शामिल करते हुए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया था. इसके बाद से UPI का इस्तेमाल लगातार भारत में बड़ा है. आज एक चाय वाले से लेकर बड़े-बड़े मॉल्स और स्टोर पर UPI पेमेंट स्वीकार किया जाता है.

Back to top button